Bokaro News : प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो भाई दामोदर नदी में डूबे
Bokaro News : बेरमो में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जित करने के दौरान दामोदर नदी में दो सगे भाई डूब गये.
फुसरो (बोकारो), बेरमो थाना क्षेत्र के करगली गेट स्थित फिल्टर प्लांट के समीप शुक्रवार की देर शाम भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जित करने के दौरान दामोदर नदी में दो सगे भाई डूब गये. दोनों की तलाश जारी है. नदी में डूबे सहोदर भाइयों में 22 वर्षीय राकेश कुमार व 18 वर्षीय अंकित कुमार बिहार के जहानाबाद जिले के तेलहाडा निवासी विधु प्रसाद के पुत्र हैं.
पूजा में मामा घर आये थे दोनों
दोनों भाई कुछ दिनों पूर्व करगली तीन नंबर निवासी अपने मामा शिव विनय कुमार के घर विश्वकर्मा पूजा में आये थे. शुक्रवार की शाम प्रतिमा विसर्जित करने नदी किनारे आये थे. इसी दौरान घटना हो गयी. जानकारी पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों से युवकों की खोजबीन करायी. उनका कोई पता नहीं चला है. इसके बाद खेतको से गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोर युवकों की खोजबीन कर रहे हैं. घटनास्थल पर परिजन पहुंच गये हैं. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. काफी संख्या में लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
