Bokaro News : अवैध कोयला खनन के लिए बनायी थी सुरंगें, ढहायी गयी
Bokaro News : सीसीएल ढोरी क्षेत्र अंतर्गत बंद एनएसडी मकोली खदान में दो सुरंग बना कर तस्करों द्वारा कोयला के अवैध उत्खनन किया जा रहा था.
सीसीएल ढोरी क्षेत्र अंतर्गत बंद एनएसडी मकोली खदान में दो सुरंग बना कर तस्करों द्वारा कोयला के अवैध उत्खनन किया जा रहा था. सीसीएल की सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को दोनों सुरंगों को जेसीबी मशीन से बंद कराया. मौके पर मकोली ओपी की पुलिस व सीआइएसएफ भी उपस्थित थे. क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि कोयला चोरी रोकने के लिए अभियान आगे भी चलेगा. मौके पर मकोली ओपी प्रभारी संजय सिंह, सीआइएसएफ के एसी सार्थक, एके सिंह, अतुल कुमार, एरिया सुरक्षा इंचार्ज शिलचंद, ढोरी खास इंचार्ज लखन तुरी, दिनेश मांझी, कृपाल सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, दिलचंद महतो, मो जिलानी आदि जवान थे.
रानीबाग से 21 टन अवैध कोयला जब्त
ढोरी क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग, सीआइएसएफ व बेरमो थाना की पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर फुसरो मेन रोड के समीप रानीबाग से 21 टन अवैध कच्चा कोयला जब्त किया. सुरक्षा अधिकारी सुरेश सिंह ने कहा कि यहां से कोयला तस्करी की लगातार सूचना मिल रही थी. तस्करी में कई नामचीन लोगों का हाथ है. छापेमारी में बेरमो थाना के एएसआइ अनूप कुमार सिंह, सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट वर्पे सार्थक बाबाजी, इंस्पेक्टर पीके सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, आरक्षक सुदामा प्रसाद, सुरक्षा इंचार्ज शिलचंद, जय शंकर, अनाम वारिश, कृपाल सिंह, मानिक दिगार, मुकेश कुमार शर्मा, जितेंद्र रजक, दिलचंद महतो, मो जिलानी, कांति, सुषमा कुमारी, प्रर्मिला कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
