आदिवासी हो समाज बेरमो की ओर से रविवार को अमलो हॉल रोड के समीप सामाजिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया. पुजारी (नाई) कमलेश पिउ ने ग्राम देवता की पूजा की. हो समाज के अध्यक्ष श्याम मुंडा, सचिव कांडेय मुंडा व कोषाध्यक्ष गोपी गोप ने कहा कि एकजुटता ही हमारी ताकत है. इसे बरकरार रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. मतभेद को भुलाते हुए सभी लोगों को साथ लेकर चलने की जरूरत है. शिक्षा पर जोर देना होगा. समाज की एकजुटता व पारंपरिक व्यवसाय में आने वाली बाधाओं का मिल कर निदान करने की आवश्यकता है. मौके पर लोगों ने सामूहिक नृत्य भी किया.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुबोध सिंह पवार, डॉ उषा सिंह, अजंता समद, अरुण सिंह, शक्ति सिंह, जयनाथ तांती, प्रभात सिंह, शिबू चक्रवर्ती, जितेंद्र चंपिया, अविनाश सिन्हा, मुन्ना सिंह, धनंजय रवानी सहित समाज के मदन गोप, रोहित मुंडा, राजेश मुंडा, रमेश गोप, शनि गोप, शनि मुंडा, राज वांशी, मंगल लोहारा, वीरू लियांगी, बेलमती देवी, गीता देवी, जानकी देवी, शांति देवी, सोमारी देवी, प्रिया कुमारी, रिया कुमारी, लता कुमारी, हेमंती कुमारी, करुणा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
