Bokaro News : साजिश रोकने के लिए हुआ आदिवासी महा आक्रोश महारैली का आयोजन : मोर्चा

Bokaro News : जैनामोड़ में हुई आदिवासी बचाओ मोर्चा की समीक्षा बैठक

By MANOJ KUMAR | October 27, 2025 12:53 AM

Bokaro News : जैनामोड़ में रविवार को आदिवासी बचाओ मोर्चा की समीक्षा बैठक मोर्चा के अध्यक्ष अमित सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नौ प्रखंड के मोर्चे के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में अमित सोरेन ने आदिवासी आक्रोश महारैली कार्यक्रम की सफलता और जनसमर्थन के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, परंपरागत सामाजिक अगुवा, बुद्धिजीवी और सभी साथियों के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम न सिर्फ आदिवासी समाज की एकजुटता व कुर्मी-कुड़मियों को एसटी सूची में शामिल होने से रोकने के लिए था, बल्किआदिवासियों और मूलवासियों के बीच तथाकथित राजनैतिक नेताओं द्वारा झारखंड में आपसी समरसता और सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश को विफल करने के दृष्टिकोण से महारैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जो सफल रहा. वहीं जयनारायण मरांडी ने कहा कि लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति और जिला प्रशासन के द्वारा कुर्मी व महतो नेता विशिष्ट अतिथि को बनाये जाने पर अदिवासी बचाओं मोर्चा कड़ा विरोध करता है. उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन हमारे बात को नहीं सुनता है. तो उसी सम्मेलन में आदिवासियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में आकाश टुडू, पंकज मरांडी, सोहन मुर्मू,अजित मुर्मू, महेश सोरेन, लालबाबू सोरेन, अजय हेंब्रम, उमा शंकर मोदी, रमेश हेंब्रम, अनिल मुर्मू सहित कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है