संग्रहण केंद्र में प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

पदाधिकारियों व कर्मियों को दायित्व से कराया गया अवगत

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 6:23 PM

बोकारो. बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बीआइएसएसएस), सेक्टर 02 सी में बुधवार को संग्रहण केंद्र (रीसिविंग सेंटर) में प्रतिनियुक्त कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिए संग्रहण केंद्र (रीसिविंग सेंटर) आइटीआइ मोड़ चास स्थित बाजार समिति की जानकारी दी. कहा कि संग्रहण केंद्र के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी मतदान के दिन शाम तीन बजे तक पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. संग्रहण केंद्र के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों के लिए कार्यालय आदेश निकला है, जिसमें जिसका जो दायित्व हैं, उसके संबंध में स्पष्ट निर्देश है. विधानसभावार वरीय पदाधिकारी व पदाधिकारी नियुक्त हैं, जिनके देख-रेख में कर्मियों को दायित्वों का निष्पादन करना है. जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने संग्रहण कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को क्रमवार बताया कि मतदान दल से कौन – कौन सी सामग्री प्राप्त करनी है. मास्टर ट्रेनर ने कहा कि संग्रहण केंद्र में पीठासीन पदाधिकारी से अलग – अलग लिफाफे से युक्त 06 अलग – अलग बड़े पैकेट, कंट्रोल यूनिट – बैलेट यूनिट (इवीएम), वीवीपैट – वीवीपैट की बैट्री, माक पोल पर्ची से युक्त काला लिफाफा उपलब्ध प्लास्टिक में, वोटिंग कंपार्टमेंट, अन्य शेष सामग्री, प्रपत्र व घोषणा प्राप्त करना है. मास्टर ट्रेनर ने छह अलग – अलग बड़े पैकेट के बारे में जानकारी दी. ट्रेनर ने कहा कि पहला पैकेट (सफेद रंग) इवीएम पेपर कवर, दूसरा पैकेट (सफेद रंग) स्क्रूटनी कवर, तीसरा पैकेट (सफेद रंग) सांविधिक लिफाफा, पांचवां पैकेट (भूरा रंग) हैंडबुक मैनुअल, छठा पैकेट (नीला रंग) अन्य सामग्री की होगी. इसके अलावा कर्मियों को विधानसभावार टेबलों की संख्या, विधानसभावार वरीय पदाधिकारियों की जानकारी दी गयी. मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीइओ जगरनाथ लोहरा, प्रभारी पदाधिकारी सह डीएसई अतुल कुमार चौबे, मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version