Bokaro News : ट्रैक्टर और एसयूवी में टक्कर, चार लोग घायल

Bokaro News : गोमिया-होसिर मुख्य सड़क पर एसयूवी और ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी. इसमें चार लोग घायल हो गये.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 12, 2025 11:15 PM

गोमिया-होसिर मुख्य सड़क पर ओएनजीसी बीके 41 प्लांट के समीप शुक्रवार की सुबह एक एसयूवी और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें चार लोग घायल हो गये. आकाश कंपनी का एसयूवी (डब्ल्यूबी 40 एक्स 6884) ओएनजीसी प्लांट जा रहा था. बोकारो नदी से बालू लेकर आ रहे ट्रैक्टर से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. इसमें ट्रैक्टर पलट गया. सियारी गांव का ट्रैक्टर चालक व मजदूर और एसयूवी का चालक खुदगड्डा निवासी दिलीप प्रजापति व एक अधिकारी घायल हो गये. एसयूवी चालक का इलाज बोकारो में चल रहा है. अधिकारी के पैर में चोट आयी है. इधर, गोमिया थाना की पुलिस के पहुंचने से पहले बालू कारोबारी ट्रैक्टर के बालू लदे ट्रॉली को खाली कर ले गया. इंजन का चेंबर फट जाने के कारण उसे नहीं ले जा सका. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

सड़क दुर्घटना में प्रधानाध्यापक घायल

चंद्रपुरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तारम्बी चिरूडीह गिरि टोला के प्रधानाध्यापक अमूल्य रतन रजवार शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. वह चंद्रपुरा स्थित अपने आवास से सुबह बाइक (जेएच 09 एपह 3980) से विद्यालय आ रहे थे. चंद्रपुरा-फुसरो सड़क में भंडारीदह में मुख्य पथ से रेलवे क्रासिंग संपर्क पथ में जैसे ही क्राॅस करने के लिए घूमे, एक कार (जेएच 10 सीआर 6696) ने जोरदार धक्का मार दिया. सूचना पाकर स्थानीय लोग व कई शिक्षक पहुंचे व श्री गिरि को अस्पताल ले गये. उनके हाथ व पैर में चोट लगी है. चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया. हेलमेट पहना होने के कारण सड़क पर गिरने के बाद भी सिर में चोट नहीं लगी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला हिस्सा टूट कर अलग हो गया. एसयूवी का टायर ब्लास्ट हो गया. दोपहर में चंद्रपुरा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है