Bokaro News : ऑनलाइन गेम में गंवाये पिता के नौ लाख रुपये, भरपाई के लिए जेवर दुकान से चुराये 22 लाख के आभूषण
Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर वन श्रीराम मंदिर स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में 28 फरवरी की रात हुई चोरी का खुलासा, विकास नगर का रहनेवाला आरोपित सोनू कुमार गिरफ्तार
बोकारो, बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर वन स्थित विकास नगर के रहनेवाला सोनू कुमार ऑनलाइन गेम के चक्कर में अपने पिता के बैंक खाते में रखे नौ लाख रुपये हार गया. जब पिता का ख्याल आया, तो वह पैसे की भरपाई के चक्कर में लग गया. इसके लिए उसने चोरी का प्लान बनाया. सोनू ने सेक्टर वन श्रीराम मंदिर स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में 28 फरवरी की रात चोरी कर डाली. उसने लगभग 22 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर उड़ा लिये. जब पुलिस ने चोरीकांड का अनुसंधान शुरू किया, तो मामले का खुलासा हुआ. बुधवार को सोनू कुमार पकड़ा गया. उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बीएस सिटी थाना में गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि जगदंबा ज्वेलर्स में चोरी को लेकर मालिक संजय कुमार वर्मा ने एक मार्च को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया कि एक मार्च को दुकान खोलने पर चोरी का पता चला. लगभग 22 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी हुई थी. उद्भेदन के लिए एसपी मनोज स्वर्गियारी ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया. इसमें सेक्टर चार थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, पुअनि शैलेंद्र पासवान, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान, सेक्टर छह थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पुअनि महती बोयपाय, पुअनि नीरज सेठ, आरक्षी मदन प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, इलियास अंसारी, विजय कुमार सिंह शामिल थे. जांच के क्रम में सोनू कुमार का नाम सामने आया.
सोनू पर पूर्व से दर्ज हैं दो मामले
सोनू कुमार पर 24 अक्तूबर 2021 को सेक्टर चार थाना में कोड संख्या-139/21 व 29 अक्तूबर 2024 को बीएस सिटी थाना में कांड संख्या-216/24 दर्ज है. पुलिस ने कड़ाई से उससे पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. प्रेसवार्ता में सेक्टर चार थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास भी मौजूद थे.
जनरल स्टाेर चलाता था आरोपित सोनू
सिटी डीएसपी ने बताया कि सोनू जनरल स्टाेर चलाता था. उसकी निशानदेही पर उसकी दुकान के नजदीक की एक पुरानी फल दुकान में छिपाकर रखे गये जेवरात बरामद कर लिये गये हैं. बरामद जेवरात में चांदी की तीन थाली, चांदी का एक ट्रे, चांदी की छह प्लेट, चांदी का एक कड़ा, चांदी की सात कीया, चांदी की दो मछली, चांदी का एक लोटा, चांदी का दो दीया, चांदी के परत चढ़े चार नोट, चांदी के दो सिक्के, चांदी के दो ब्रेसलेट, चांदी का एक नाव, चांदी की एक काजलदानी, चांदी का एक मुकुट, भगवान का फ्रेम लगा 10 फोटो, सोना के नौ हार, सोने के सात मंगलसूत्र, सोने का तीन मांगटीका, सोना का तीन कड़ा, सोना की दो चेन, सोना की नौ कानबाली, सोना की दो नथुनी, सोना का कान का 42 टॉप, सोना के छह झुमके, सोना की नौ अंगूठी, सात लॉकेट, मोती की पांच माला शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
