Bokaro News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
Bokaro News : बनगड़िया ओपी क्षेत्र अंतर्गत चास-चंदनकियारी मुख्य सड़क पर रामडीह मोड़ के समीप घटी घटना.
चंदनकियारी, बनगड़िया ओपी क्षेत्र अंतर्गत चास-चंदनकियारी मुख्य सड़क पर रामडीह मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. युवक ओपी क्षेत्र के साबड़ा पंचायत के ऊदलबनी गांव निवासी शरत कुमार बाउरी का 27 वर्षीय पुत्र अभिजीत बाउरी था. जानकारी के अनुसार अभिजीत बाइक से रामडीह मोड़ आ रहा था. इसी दौरन चास की ओर से आ रहे मालवाहक वाहन (जेएच 09बीए 5916) की चपेट में आ गया. चालक गाड़ी छोड़ भाग गया.
मृत युवक की पहचान उसके जेब मे रखे आधार कार्ड से हुई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और उसके परिजनों को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद को इसकी सूचना दी और घटनास्थल पर पहुंचने की मांग की. सूचना पर पहुंचे सीओ ने ग्रामीणों के वार्ता की.आश्वासन के बाद हटा जाम
सीओ के पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार लाभ देने के आश्वासन के बाद करीब तीन घंटे के बाद जाम हटा. साथ ही नकद 10 हजार रुपये दिया गया. पीड़ित परिजनों के आवेदन पर गाड़ी मालिक और चालक पर मामला दर्ज किया जाएगा. बता दें कि अभिजीत स्नातक करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
