Bokaro News : पेसा कानून लागू होना आदिवासी व मूलवासी की बड़ी जीत : जिलाध्यक्ष
Bokaro News : झामुमो ने निकाली आभार यात्रा, नयामोड़ पर कार्यक्रम कर हेमंत सरकार से बोकारो में कानून लागू करने की मांग.
बोकारो, झारखंड कैबिनेट की ओर से पेसा कानून को मंजूरी दिये जाने पर झामुमो बोकारो जिला ने आभार यात्रा निकाली. नया मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी ने कहा कि पेसा कानून लागू होना आदिवासी व मूलवासी की बड़ी जीत है. जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से अपील की कि बोकारो जिले में लगभग ढाई लाख आदिवासी निवास करते हैं, उनकी जनसांख्यिकी व भावनाओं को देखते हुए बोकारो को भी पेसा कानून के तहत शामिल किया जाये. बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने वर्षों से लंबित मांग को कैबिनेट में पास कर साबित कर दिया कि यह सरकार जनभावनाओं के प्रति संवेदनशील है. मौके पर जिला सचिव मुकेश महतो, केंद्रीय सदस्य हीरालाल मांझी, बीके चौधरी, फिरदौस अंसारी, फैयाज आलम, समर मुंडा, संजय केजरीवाल प्रमोद तापड़िया, किरण बाउरी, लुदू मांझी, रामदयाल सिंह, कालीपद महतो, सुभाष महतो, मनोज टुडू, कन्हैया सिंह, आलोक सिंह, शांति सोरेन, शांति किस्कू, सानिया खातून समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
