Bokaro News : सुरक्षा से किसी भी हाल में नहीं होगा समझौता : निदेशक प्रभारी

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के नये निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन ने बतायी प्राथमिकता, संयंत्र में सुरक्षित कार्य के वातावरण का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका की अपील.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 26, 2025 11:52 PM

सुनील तिवारी, बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के नये निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन ने कहा है कि सुरक्षा पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता है. इससे किसी भी हाल में समझौता नहीं होगा. हमें अपने व्यवहार और विचार के साथ-साथ कार्य की हर प्रक्रिया में सुरक्षा के नवीनतम व उच्च मानदंडों को आत्मसात करना है. हमें खुद के साथ दूसरों का भी ध्यान रखना है कि वे भी सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करें. संयंत्र में सुरक्षित कार्य के वातावरण का निर्माण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. अपनी कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग बनायें. सुरक्षा से जुड़ी हर तरह की नयी सुविधा को लागू करने के लिए तैयार हैं. इसके लिए जरूरी हर संसाधन को उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. यह चाहता हूं कि ज्वाइनिंग के समय जिस तरह कर्मी स्वस्थ रहता है, उसी तरह सेवानिवृत्ति के समय भी स्वस्थ रहे. यह बातें निदेशक प्रभारी श्री रंजन ने ‘प्रभात खबर’ से विशेष बातचीत में कहीं.

प्लांट के कार्मिक सबसे बड़ी पूंजी

निदेशक प्रभारी श्री रंजन ने कार्मिकों को अपनी सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए कहा कि हमें अपने कार्मिकों की क्षमता, कौशल व इनोवेटिव सोच पर पूरा भरोसा है.

2029 तक संभालेंगे बीएसएल की बागडोर

बोकारो स्टील प्लांट की बागडोर डायरेक्टर इंचार्ज प्रिय रंजन के हाथों में साल 2029 तक रहेगी. प्रिय रंजन अगस्त-2025 से बतौर ईडी-वर्क्स बीएसएल में कामकाज संभाल रहे थे. सेल में तीन दशकों से अधिक के अपने गौरवशाली करियर के दौरान उन्होंने संगठन के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहकर उल्लेखनीय योगदान दिया है. प्रिय रंजन इससे पूर्व सेल के कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली में कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशंस) के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. श्री रंजन ने इस्पात निर्माण प्रक्रियाओं, संयंत्र संचालन और संगठनात्मक दक्षता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है