Bokaro News : खेलकूद में बढ़चढ़ कर भाग लें युवा

Bokaro News : डीएवी चार में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह शुरू, पहले दिन उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों ने दमखम दिखाया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 26, 2025 11:19 PM

बोकारो, डीएवी चार में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का आगाज शुक्रवार को हुआ. पहले दिन उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में दमखम दिखाया. मुख्य अतिथि डॉ जयदीप सरकार (चीफ कोच इंडियन वालीबॉल टीम, ओलंपिक एजुकेटर एंड कंसलटेंट) ने कहा कि युवा पीढ़ी को अधिक संख्या में खेलों में भाग लेना जरूरी है. जीत-हार के क्रम में अंत, तो जीत की ही होगी, लेकिन मानवता का भाव परिपूर्णता के साथ होनी चाहिए.

खेल से अनुशासन, टीम भावना व नेतृत्व क्षमता का विकास : प्राचार्य

प्राचार्य एसके मिश्रा ने कहा कि खेल ना केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना व नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. खेलकूद समारोह के दौरान 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर दौड, लंबी कूद, ऊंची कूद, त्रिकूद, रिले रेस, जैवलिन, डिस्कस, शॉट पुट सहित विभिन्न एथलेटिक व सामूहिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मौके पर एलएमसी उपाध्यक्ष बीएस जयसवाल, सदस्य ब्रह्मदेव सहित प्राचार्य अनुपाल सागर (सेक्टर आठ बी), सुनील कुमार (सेक्टर नौ ई) सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है