Bokaro News : भाकपा ने स्वाधीनता आंदोलन में निभायी अहम भूमिका

Bokaro News : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने शताब्दी समारोह का किया आयोजन, सभी मोर्चे पर लड़ने की गयी अपील.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 26, 2025 11:50 PM

बोकारो, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने संघर्ष और बलिदान के गौरवशाली 100 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को सेक्टर तीन डी क्वार्टर संख्या 823 यूनियन ऑफिस के मैदान में शताब्दी समारोह का आयोजन किया. अध्यक्षता बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत बीएसएल के पूर्व सहायक महाप्रबंधक भरत शर्मा ने झंडोतोलन कर किया. वक्ताओं ने बताया कि 26 दिसंबर 1925 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में पार्टी की स्थापना हुई थी. कम्युनिस्ट पार्टी अपने स्थापना काल से दमन को झेलते हुए किसानों, मजदूरों और स्वाधीनता आंदोलन में एक अहम भूमिका निभायी है. कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ने जब-जब देश की सरकारों में अपनी सहभागिता दी है, तब-तब देश में विकास का काम हुआ. इस दौरान देश में विकास के कई काम हुए. कहा कि हमें इन सभी मोर्चे पर लड़ना होगा. देश मौजूदा दौर में सबसे खराब समय से गुजर रहा है. वक्ता भरत शर्मा, रामाश्रय प्रसाद सिंह, पंचानन महतो, धनंजय शर्मा, राम आगर सिंह, दिलीप मंडल, इस्लाम अंसारी, निजाम अंसारी, गुलाब ठाकुर, एमपी सिंह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. बोकारो जिला पार्टी का 10वां सम्मेलन मना वहीं, बोकारो जिला पार्टी का 10वां जिला सम्मेलन भी मनाया गया. इसमें 45 सदस्यों का जिला परिषद का गठन किया. जिसमें जिला मंत्री इफ्तार मोहम्मद, संगठन मंत्री पंचानन महतो सहित अन्य का चुना गया. संचालन सत्येंद्र कुमार ने किया. मौके पर आइडी सिंह, सत्येंद्र कुमार, अबू नसर, धनंजय शर्मा, इस्लाम अंसारी, पोखन महतो, असगर, नारायण महतो, नारायण महतो, सोमार मांझी, देवानंद प्रजापति, मौजी लाल महतो, अनीता देवी, अनवर रफी, खुर्शीद आलम, निजाम अंसारी, मुकुंद साव, महेंद्र मुंडा, चुंबन महतो, गोविंद मांझी, महेश रजवार, उमा चरण रजवार मौजूद आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है