Bokaro News : जरीडीह बाजार में आभूषण व्यवसायी से लूट के प्रयास मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार
Bokaro News : आंध्रप्रदेश से वाहन चोरी कर लाये थे झारखंड, खपाने की थी तैयारी
Bokaro News : बोकारो/गांधीनगर. 26 नवंबर को जरीडीह बाजार के आभूषण व्यवसायी सुबोध कुमार वर्मा से आभूषणों से भरे बैग लूटने के प्रयास के मामले का उद्भदेन करते हुए बोकारो पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों से पूछताछ के क्रम में अंतरप्रांतीय चोर गिरोह का खुलासा हुआ. तीनों आंध्रप्रदेश से चोरी की बाइक खपाने के लिए बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र में घूम रहे थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को तेनुघाट जेल भेज दिया. यह जानकारी बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बुधवार को अपने बोकारो स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
गांधीनगर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पकड़ाये ओडिशा के तीन युवक
: एसपी ने बताया कि दो दिसंबर की दोपहर तीन बजे जरीडीह बाजार अब्दुल हमीद चौक के समीप गांधीनगर पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान 3:40 बजे जारंगडीह की तरफ से दो मोटरसाइकिल आता दिखा, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर दो युवक तथा दूसरे मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति सवार थे. उक्त दोनों मोटरसाइकिल के चालक को रोकने का इशारा करने पर वे भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ा. पल्सर मोटरसाइकिल ( ओडी 04 एस2820) के चालक ने अपना नाम सुनील दास (33 वर्ष) व दूसरे पल्सर मोटरसाइकिल(बीआर 21 एक्स 3056) के चालक ने अपना नाम कबाड़ी गोपाल(22 वर्ष) तथा मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आउला आलोक राव( 21 वर्ष) बताया. तीनों ने ओडिशा के जिला जाजपुर के कोरई थाना का रहने वाला बताया. इसके बाद दोनों मोटरसाइकिल के चालक से उनके गाड़ी के कागजात मांगने पर वे तीनों व्यक्ति घबरा गये और किसी प्रकार वाहन से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये. कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मोटरसाइकिल (ओडी 04एस 2820) को वे लोग आंध्रप्रदेश से चोरी कर लाये हैं, जिसमें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और ये लोग उपरोक्त दोनों वाहनों की मदद से शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में स्थित बैंक व ज्वेलरी शॉप की रैकी किया करते थे और बैंकों से पैसा निकासी करने वाले व्यक्तियों से छिनतई की घटना को अंजाम देते थे.दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, पांच वाहनों का नंबर प्लेट, नट खोलने वाला पाना बरामद :
पकड़ाये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास चार मोबाइल फोन, पांच गाड़ियों गाड़ी का नंबर प्लेट एवं एक नट खोलने वाला पाना बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना अपराध स्वीकारोक्ति बयान में 26 नवंबर को गांधीनगर ओपी अंतर्गत जरीडीह बाजार स्थित आदित्य ज्वेलर्स नामक दुकानदार का जेवरात का थैला झपटकर भगाने का प्रयास की बात भी स्वीकार की. उपरोक्त तीनों अपराधियों पर बिहार के हरनौत नालंदा थाना झारखंड के कोलेबिरा थाना सिमडेगा तथा रांची के रातू थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. छापेमारी दल में गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, एसआइ विल्फ्रेड लकड़ा, एएसआइ लक्ष्मण यादव तथा सशस्त्र बल गांधीनगर के शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
