Bokaro News : चंद्रपुरा के नये प्लांट की राह में अड़चन डालने वालों को चेताया
Bokaro News : चंद्रपुरा में नया प्लांट लगाये जाने में अड़चन डाल रहे लोगों के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गयी.
चंद्रपुरा, डीवीसी प्रबंधन से चंद्रपुरा में नया प्लांट बनाने की मांग और नया प्लांट लगाये जाने में अड़चन डाल रहे लोगों के खिलाफ विस्थापित एवं स्थानीय संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सोमवार की शाम को चंद्रपुरा में आक्रोश रैली निकाली गयी. विस्थापित नेता लखी हेंब्रम के नेतृत्व में डी टाइप पूजा पंडाल से निकली यह रैली थाना मैदान पंडाल पहुंची और सभा का आयोजन किया गया. श्री हेंब्रम ने कहा कि चंद्रपुरा के भविष्य के लिए नया प्लांट चाहिए, मगर कुछ लोग इसके खिलाफ काम कर रहे हैं. ऐसी परिस्थिति पैदा करना चाहते हैं कि नया प्लांट नहीं लगे और अभी चल रहा प्लांट बंद हो जाये. यह साजिश है. डीवीसी ऐश पौंड में काम करने वाले 45 दैनिक मजदूर आज दर दर की ठोकरें खाने को विवश हैं. ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े एक आंदोलन ने उनका अहित किया. कुछ लोग कभी कहते हैं कि नया प्लांट का स्वागत किया जायेगा, तो कभी कहते हैं कि प्लांट का ताला बंद कर देंगे. ऐसे लोग स्वार्थ हित में काम कर रहे हैं. श्री हेंब्रम ने सभी से कहा कि प्लांट लगाने में आप साथ दीजिये, मैं गारंटी देता हूं कि आपको रोजगार दिलाया जायेगा.
इन्होंने भी किया संबोधित
आजसू नेता बिगन महतो ने कहा कि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पहल पर नया प्लांट आ रहा है. इसमें किसी ने रुकावट पैदा की तो बर्दाश्त नहीं होगा. अरविंद पांडेय ने कहा कि ऐसे लोगों का विरोध होना चाहिए. यदि रोजगार चाहिए, तो आपको आगे आना होगा. सभा को जगदीश महतो, ब्रह्मदेव हेंब्रम, खुर्शीद अंसारी, मंजू देवी, नारायण मरांडी, रथुलाल महतो, अनूप मुर्म, मो. सरफराज, सुदर्शन दास आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर संजीव झा, चंद्रशेखर महथा, रामप्रसाद महतो, बिनोद महतो, डीडी पांडेय, मो कलीम, मो तौसिफ, किशुन महतो, संजय हेंब्रम, शंकर महतो, अमित सिंह, संजय किस्कू, फुलचंद आदि थे. संचालन मनोज दास व धन्यवाद ज्ञापन अरविंद पांडेय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
