Bokaro News : इएसआइसी डिस्पेंसरी खोलने को लेकर होगी पहल
Bokaro News : टीटीपीएस ललपनिया के प्रशासकीय भवन के सभागार में इएसआइसी की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया.
तेनुघाट, टीटीपीएस ललपनिया के प्रशासकीय भवन के सभागार में सोमवार को इएसआइसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता टीटीपीएस के डीजीएम अशोक प्रसाद ने की. सेमिनार में टीटीपीएस के अधिकारी, कर्मचारी, संवेदक, मजदूर नेता तथा श्रमिकों ने भाग लिया. निगम के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि यह सरकारी संगठन है और संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा और वित्तीय सहायता प्रदान करता है. इसके लिए नियोक्ता और कर्मचारी दोनों योजना में योगदान देते हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में लोग योजना के लाभ से वंचित हैं. ठीकेदार मजदूर यूनियन के महासचिव इफ्तेखार महमूद ने ललपनिया में डिस्पेंसरी खोलने की मांग की. इस पर क्षेत्रीय निदेशक ने जल्द पहल करने की बात कही. मौके पर टीटीपीएस के विद्युत अधीक्षण अभियंता धीरेंद्र प्रसाद सिंह, सर्वेश प्रसाद, निरंजन कुमार, पीओ सुखदेव महतो, शिव नारायण मिश्रा, शाखा प्रबंधक अभिजीत चैल, निर्भय कुमार सिंह, वृज बिहारी, यूनियन नेता समीर कुमार हलधर, जगेश्वर शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
