Bokaro News : महुआटांड़ को प्रखंड का दर्जा दिलाने का होगा प्रयास

Bokaro News : महुआटांड़ में जेएलकेएम की ओर से करमा महोत्सव का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 4, 2025 12:07 AM

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ में जेएलकेएम की ओर से मंगलवार की शाम को करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. जेकेएलएम नेत्री पूजा महतो व बसंती हेंब्रम आदि ने करम डार की पूजा की. मौके पर मांदर की थाप पर लोग देर रात तक झूमते रहे. बबन सिंह आदि खोरठा गायकों ने झूमर गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो ने संबोधित करते ने कहा कि महुआटांड़ और चतरोचटी को प्रखंड का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है