Bokaro News : यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ होगा आंदोलन : राजू
Bokaro News : झारखंड किसान महासभा की ओर से यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा.
ललपनिया, झारखंड किसान महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष राजू कुमार महतो ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कहा कि राज्य के किसान कई चुनौतियों से जूझ रहे हैं. यूरिया की कालाबाजारी और धान की खरीद में धांधली की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की योजनाएं कागजों तक सीमित हैं और बिचौलिये किसानों का शोषण कर रहे हैं. महासभा ने तय किया है कि यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा. किसानों को धान का एमएसपी समय दिलाने और छतीसगढ़ व ओडिशा की तरह उच्चतम बोनस दिलाने की लड़ाई लड़ी जायेगी. पूरे राज्य में किसान बचाओ यात्रा निकाली जायेगी. इन सभी मुद्दों को लेकर बैठक का आयोजन रांची में किया जायेगा. 22 सितंबर को रांची प्रेस क्लब में प्रेस काॅन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की जायेगी,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
