मतदान के बाद चुनाव कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटा

मतदान के बाद चुनाव कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटा

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 10:27 PM

फुसरो. गिरिडीह लोकसभा सीट का चुनाव शनिवार को हो गया. एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो, जेबीकेएसएस के जयराम महतो सहित 16 उम्मीदवारों में कौन जितेगा, इसका फैसला मतदाताओं ने इवीएम का बटन दबा कर कर दिया है. चार जून को रिजल्ट आयेगा. इधर, चुनाव के बाद रविवार को राजनीतिक दलों के कार्यालयों में सन्नाटा पसरा दिखा. भाजपा के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित कार्यालय में कुछ कार्यकर्ता दिखे, मगर यहां के जेबीकेएसएस कार्यालय, करगली गेट स्थित आजसू, भाजपा व झामुमो के कार्यालयों में कोई नेता या कार्यकर्ता नजर नहीं आया. कार्यालयों में लगे पंडाल कहीं थे तो कहीं खुल गये. चुनाव प्रचार में रात-दिन एक करने वाले अधिकतर पदाधिकारी रविवार को घर में थकान मिटाते मिले. कई का मोबाइल बंद मिला. कई परिवार के साथ घूमने की तैयारी कर रहे हैं. नावाडीह क्षेत्र के चुनाव कार्यालयों में भी रविवार को वीरानी छायी रही. नेता व कार्यकर्ता अपने घरों में आराम फरमाते रहे. चौक-चौराहों ,चाय व पान की दुकानों में लोग हार-जीत का आकलन करते दिखे. किसे कहां कितना वोट मिला, कई लोग फोन से जानकारी लेते मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version