Bokaro News : बेरमो में धान खरीद केंद्र खोलने की जरूरत : प्रमुख
Bokaro News : बेरमो में प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन
Bokaro News : फुसरो. बेरमो प्रखंड के प्रखंड तकनीकी सूचना केंद्र में बुधवार को प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, बीडीओ मुकेश कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सुजाता मुखर्जी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बबलू सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रमुख गिरिजा देवी ने कहा कि बेरमो प्रखंड में धान प्राप्ति केंद्र नहीं होने के कारण किसान बिचौलियों को सस्ते दरों पर धान बेचने को मजबूर हैं. उन्होंने किसानों को पशुपालन, मत्स्य पालन, आम बागवानी आदि के लिए प्रोत्साहित किया. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि अभी का समय इंटीग्रेटेड फार्मिंग का है. किसान केवल धान लगाकर अपनी आय नहीं बढ़ा सकते हैं. धान के अलावा पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन तथा सब्जी का खेती नयी तकनीकी से करना होगा, ताकि किसानों की आय बढ़ सके और उसके जीवन स्तर में सुधार हो सके. उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि से संबंधित कोई भी दिक्कत हो तो प्रखंड में आकर हमसे मिल सकते हैं. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्री सिंह ने कृषि एवं अन्य संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. धान अधिप्राप्ति निबंधन, किसान क्रेडिट कार्ड, कुसुम योजना, सोलर पंप सेट, सॉइल हेल्थ कार्ड की योजना की जानकारी दी. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने पशुपालन योजना से संबंधित दो गाय, पांच गाय की योजना बकरी पालन, मुर्गी पालन, बत्तख पालन की जानकारी दी. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक सर्जन महतो, एग्री क्लीनिक के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर संतोष कुमार, सहायक तकनीकी अनिल कुमार प्रेम कुमार, बासुदेव महतो, बबलू महतो, भारती देवी, अष्टमा देवी, सावित्री देवी आदि किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
