Bokaro News : तुरियो कॉलोनी के बंद क्वार्टर में ताला तोड़ कर चोरी
Bokaro News : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरियो कॉलोनी में रामकुमार सिंह के बंद सीसीएल क्वार्टर से चोरी हाे गयी.
फुसरो नगर, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरियो कॉलोनी में रामकुमार सिंह के बंद सीसीएल क्वार्टर से एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हाे गयी. श्री सिंह कुछ दिनों पूर्व आवास में ताला बंद कर गांव गये हुए थे. रविवार को लौटे तो क्वार्टर के पीछे के दरवाजा का ताला टूटा हुआ मिला. आलमारी, ट्रंक व दीवान के सारे सामान घर में बिखरे पड़े थे. आलमारी से चांदी के 10 सिक्के, चांदी के कुछ जेवरात, एक दर्जन से अधिक नयी कीमती साड़ियां और 10 से अधिक पेंट-शर्ट के नये कपड़े के पीस सहित कुछ नगदी चोर ले गये. श्री सिंह ने घटना की जानकारी काॅलोनी के लोगों व पुलिस को दी. पुलिस जांच के लिए पहुंची. थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा जांच की जा रही है. इससे पूर्व काॅलोनी के शिव मंदिर से जेवरात तथा कॉलोनी के एक अन्य आवास से ताला तोड़ कर चोरी की घटना को चोर अंजाम दे चुके हैं. लोगों ने काॅलोनी में रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
दुर्गा पूजा को देखते हुए गश्ती बढ़ाने का निर्देश
तेनुघाट. बेरमो एसडीपीओ कार्यालय में सोमवार को क्राइम मीटिंग हुई. इसमें अनुमंडल के पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी शामिल हुए. एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादन करें. दुर्गा पूजा को देखते हुए क्षेत्र में गश्ती बढ़ाये. सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पैनी नजर बनाये रखें. आपराधिक मामलों में संलिप्त लोगों को चिह्नित कर विशेष नजर रखें. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने चोरी, छिनतई जैसे मामलों का शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
