Bokaro News : संडे बाजार में बंद आवास से चोरी

Bokaro News : संडे बाजार क्यू टाइप कॉलोनी में एक बंद क्वार्टर का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी कर ली.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 3, 2025 11:03 PM

गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संडे बाजार क्यू टाइप कॉलोनी निवासी ज्ञान प्रकाश विद्यार्थी के बंद क्वार्टर (संख्या 136) का ताला तोड़ कर चोरों ने सोने की एक छोटी मूर्ति, कान बाली तथा 15 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली. बुधवार को काम करने वाली महिला आवास पहुंची तो दरवाजा खुला हुआ मिला. अंदर सारा सामान हुआ था. श्री विद्यार्थी 26 अगस्त से परिवार के साथ रांची में थे. सूचना मिलने पर लौटे. गांधीनगर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस आवास पहुंची और पड़ताल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है