Bokaro News : ग्रामीणों ने बंद कराया पाइप लाइन का काम
Bokaro News : बोकारो थर्मल में एसटीपी को लेकर पाइप लाइन का काम गोविंदपुर के ग्रामीणों ने बंद करवा दिया.
बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल में एसटीपी को पाइप लाइन का काम बुधवार को गोविंदपुर के ग्रामीणों ने बंद करवा दिया. बुधवार को भरतजी पटेल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर डीडी जांगीर, डीवीसी के वरीय प्रबंधक सिविल सरफराज शेख, प्रबंधक राहुल उरांव, उप प्रबंधक कल्याणी कुमारी अंडरग्राउंड ड्रिलींग मशीन (एचडीडी) के साथ हॉस्पिटल के समीप से अंडरग्राउंड पाइप लाइन का कार्य तीन नंबर आइएसएलएस से कनेक्ट करने को लेकर पहुंचे. उक्त पाइप लाइन डीवीसी हॉस्पिटल के सामने की जमीन से होकर गुजारना था. ग्रामीणों ने कहा कि उक्त जमीन हमलोगों की है. 25 वर्ष पूर्व डीवीसी ने उक्त जमीन पर मार्केट निर्माण शुरू किया था और बाद में कार्य को बंद करा दिया गया था. जमीन पर ग्रामीणों द्वारा चार फीट की चहारदीवारी का भी निर्माण कराया गया था. ग्रामीणों के विरोध के कारण सभी मशीन लेकर वापस चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
