Bokaro News : ग्रामीणों ने बालू चोरी करने वालों को खदेड़ा
ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने नदी से बालू चोरी करने वालों को खदेड़ दिया.
बेरमो, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चांपी पंचायत के ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने नदी से बालू चोरी करने वालों को खदेड़ दिया. तीन दिन पहले ही ग्रामीणों ने सरना हाट में बैठक कर चेतावनी दी थी. मुखिया रीता देवी ने कहा कि विभाग को पहले ही अवगत करा दिया गया है. अगर विभाग को यहां आने में विलंब होगा तो सरकार के राजस्व की चोरी रोकना हम ग्रामीणों का भी कर्तव्य है. अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों के गांव से तेज गति से गुजरने के दौरान दुर्घटना का भी भय बना रहता है. मालूम हो कि इस घाट की नीलामी लंबे समय से नहीं हुई है. कई ट्रैक्टर रात या अहले सुबह बालू उठाव करने यहां पहुंच जाते हैं. मौके पर सीताराम मुर्मू, झामुमो प्रखंड सचिव श्रीराम हेंब्रम, उपाध्यक्ष फनीराम सोरेन, भाजपा नेता मनोज ठाकुर, विजय महतो, पूर्व जिप सदस्य दिलीप मुर्मू, गोपीन मुर्मू, शंकर यादव, वार्ड सदस्य सीताराम मुर्मू, सुखलाल मुर्मू, सहदेव महतो, विंदेश्वर मुर्मू, बानेश्वर प्रजापति, रामचंद्र करमाली, सुनील ठाकुर, लालचंद हेंब्रम, बुधन गंझू, सोहन गंझू, सुजीत मुर्मू, प्रेमचंद सोरेन आदि उपस्थित थे.
कागजात नहीं दिखाने पर कार्रवाई की चेतावनी
चंद्रपुरा. जिला खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को चंद्रपुरा में डीवीसी ऐश पौंड काे मजबूत बनाने के कार्य का निरीक्षण किया. खनन निरीक्षक सीताराम टुडू ने बताया कि कार्यस्थल में भारी मात्रा में बालू, बोल्डर व गिट्टी का स्टॉक मिला. निविदा से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. संवेदक को कागजात प्रस्तुत करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है. कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
