Bokaro News : नदी में डूबे दो भाइयों का 24 घंटे बाद भी नहीं चला पता

Bokaro News : बेरमो में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे दो भाइयों का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 20, 2025 11:04 PM

फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत करगली फिल्टर प्लांट स्थित दामोदर नदी में शुक्रवार की शाम को विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे दो भाइयों (राकेश कुमार व अंकित कुमार) का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका. शनिवार को भी खेतको के गोताखोरों ने लगातार नदी में खोजबीन की. रविवार की सुबह फिर नदी में उतरेंगे.

बदहवास पिता भी नदी में उतरे

इधर, राकेश और अंकित के पिता बिहार के जहानाबाद अंतर्गत तेलहाडा मुखिया विद्युत प्रसाद शनिवार को बेरमो पहुंचे. एक सहयोगी के साथ नदी के पानी में उतर कर घंटों तलाश की. श्री प्रसाद ने बेरमो थाना की पुलिस से एनडीआरएफ की टीम मंगाने की मांग की. कहा कि बड़ा पुत्र राकेश दिल्ली में रह कर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. दो माह पूर्व वह अंकित को भी अपने साथ दिल्ली ले गया था. दोनों कब बेरमो में अपने मामा शिवविनय कुमार के आवास आये, इसकी जानकारी नहीं है. घटना के बाद शिवविनय कुमार अपने आवास को बंद कर फरार हो गया है. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. इधर, रविवार को एनडीआरएफ टीम के भी पहुंचने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है