Bokaro News : चलकरी में सोलर प्लांट का निर्माण को ले पहुंची टीम को ग्रामीणों ने बैरंग लौटाया

Bokaro News : 70 करोड़ की लागत से 8.5 मेगावाट सोलर लगना है प्लांट

By MANOJ KUMAR | December 4, 2025 12:36 AM

Bokaro News : बेरमो. पेटरवार प्रखंड के चलकरी में सीसीएल द्वारा अधिग्रहीत 80 एकड़ जमीन पर लगभग 70 करोड़ की लागत से 8.5 मेगावाट सोलर प्लांट का निर्माण किये जाने की योजना को लेकर केंद्र सरकार का कोल इंडिया के साथ समझौता हुआ है, उसमें सोलर मिशन के तहत ग्रीन ऊर्जा के माध्यम से गांवों को भी बिजली देनी है. चलकरी में चार यूनिट का निर्माण किया जायेगा, जिसको लेकर बुधवार को सीसीएल प्रबंधन की टीम चलकरी हरलोडीह पहुंची. जहां आदिवासियों ने उक्त प्लांट निर्माण का विरोध करते हुए टीम को बैरंग लौटा दिया. उक्त सूचना पर पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों ने कहा की जब तक सीसीएल प्रबंधन चलकरी के विस्थापितों को सारी सुविधा मुहैया नहीं कराता है, प्लांट नहीं लगने दिया जायेगा. अंततः सीसीएल प्रबंधन की टीम को बैरंग लौटना पड़ा.

बैठक में प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच नहीं बन पायी थी सहमति :

मालूम हो कि प्लांट निर्माण को लेकर सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली ऑफिसर्स क्लब में प्रबंधन और चलकरी बस्ती के ग्रामीणों की बीच बैठक हुई, जिसमे सहमति नहीं बन पायी थी. अधिकारियों ने बताया कि यूनिट का नाम ए, बी, सी व डी होगा. इतना सुनते ही ग्रामीणों ने एक स्वर मे कहा कि सीसीएल द्वारा पहले चलकरी बस्ती में ग्रामीणों को बिजली और पानी उपलब्ध करायी जाये, तब हमलोग सोलर प्लांट का निर्माण करने देंगे. बैठक का बहिष्कार करते हुए तमाम ग्रामीण बाहर निकल गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है