Bokaro News : प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा

Bokaro News : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गोमिया में रंगोली और ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 20, 2025 11:42 PM

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गोमिया में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्राओं ने रंगोली और ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया और बेटी किसी से कम नहीं है का संदेश दिया. बाल विकास केंद्र गोमिया की महिला सुपरवाइजर गुंजन चेतना, रीता, कंचन, रीता एवं प्रियंका ने कहा कि छात्राओं को शिक्षा के महत्व, आत्मविश्वास और अधिकारों के बारे में बताया.

गांधीनगर में हुआ आयाेजन

बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय गांधीनगर में छात्राओं के लिए रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको और बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. रंगोली प्रतियोगिता में नंदनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रौशनी कुमारी तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में ज्योति कुमारी, आरती कुमारी, अदिति कुमारी पहले तीन स्थानों पर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है