Bokaro News : खेतको में दुर्गा मंदिर की छत की ढलाई

Bokaro News : खेतको स्थित दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर रविवार को छत की ढलाई की गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 14, 2025 10:42 PM

बेरमो, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत खेतको पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर रविवार को छत की ढलाई की गयी. ढलाई के पूर्व पुजारियों (नइया) ने पूजा की. इसके बाद जगदीश गोप ने पहली कढ़ाई उठायी और 10251 रुपया चंदा दिया. दूसरी कढ़ाई दुलारचंद यादव आठ हजार व तीसरी कढ़ाई कारू यादव ने छह हजार एक सौ रुपया चंदा देकर उठाया. अन्य ग्रामीणों ने भी श्रमदान किया. इसमें रामचंद्र यादव, नंदलाल यादव, राजू यादव, टुनटुन यादव, अरुण यादव, महेंद्र यादव, रघुनाथ करमाली, सेवा लाल रविदास, वीरेंद्र यादव, नरेश यादव, बसंत यादव, बिरसाही यादव, झरी सिंह, श्याम सुंदर यादव, संतोष करमाली, कारू यादव, कमल रविदास आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है