Bokaro News : बेरमो बीडीओ को कराया स्कूल की समस्याओं से अवगत

बेरमो बीडीओ को कराया स्कूल की समस्याओं से अवगत

By MANOJ KUMAR | November 13, 2025 11:52 PM

Bokaro News : बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल के सिक्स यूनिट स्थित शंकर उमवि की एचएम सीमा कुमारी सहित स्कूल के सभी शिक्षकों ने गुरुवार को बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार से स्कूल की समस्याओं को साझा करते हुए निराकरण के लिए पहल करने का आग्रह किया. स्कूल की एचएम व शिक्षकों ने बीडीओ से कहा कि स्कूल में कक्षा आठवीं की तक की पढ़ाई हो रही है, जबकि बच्चों के पढ़ने के लिए मात्र तीन ही कमरे स्कूल में हैं. बाकी के बच्चों को बरामदे में बैठा कर या फिर एक ही कमरे में बैठाकर पढ़ाया जाता है. बारिश के दिनों में स्कूल परिसर पीसीसी ढलाई नहीं रहने से पानी एवं कीचड़ से भर जाता है, जिससे बच्चों को काफी कठिनाई होती है. स्कूल की जमीन और भवन दोनों ही डीवीसी की है. डीवीसी प्रबंधन से बात करके स्कूल के बाहर पुराने थाना के बंद पड़े भवन को स्कूल को सौंप दिया जाये, जिससे बच्चों की पढ़ाई के लिए पर्याप्त कमरा उपलब्ध हो जाये. बीडीओ ने मौके पर मौजूद गोविंदपुर एफ पंचायत की मुखिया कविता कुमारी को निर्देश दिया कि स्कूल प्रांगण को पीसीसी से ढलवा दिया जाये और इसके लिए मुखिया के पास फंड भी मौजूद है. बीडीओ ने स्कूल से डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया से मोबाइल पर बात कर पुराने थाना के भवन को स्कूल को देने का आग्रह किया. एचओपी ने इसको लेकर सहमति जतायी. बीडीओ ने एचएम को एचओपी के नाम से एक आवेदन देने का निर्देश दिया. मौके पर बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, जिप सदस्य शहजादी बानो, कांग्रेस नेत्री सुषमा कुमारी, पंसस बेबी देवी, शिक्षक संजय कुमार, सारिका सिंह, नीलू मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है