Bokaro News : पुलिस ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
Bokaro News : कथारा ओपी पुलिस की ओर से कई स्कूलों में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया.
कथारा, कथारा ओपी पुलिस की ओर से मंगलवार को मध्य एवं उच्च विद्यालय झिरकी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांध कॉलोनी व संत मदर टेरेसा स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया. इस दौरान ट्रैफिक नियमों, साइबर अपराध, बाल विवाह, डायन प्रताड़ना, दहेज प्रथा, नशा, महिलाओं से संबंधित अपराध, पीओसीएसओ, डायल-112, साइबर हेल्पलाइन नंबर -1930 आदि के बारे जानकारी दी गयी. कहा कि अभिभावकों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने का अनुरोध करें.
खेल सामग्री का भी किया गया वितरण
उक्त स्कूलों के बच्चों के लिए सीसीएल कथारा क्षेत्र की सीएसआर योजना के सहयोग से फुटबॉल, वालीबॉल, चेस, कैरेम बोर्ड, फुटबॉल नेट, रोप स्किपिंग का वितरण किया गया. इस मौके पर ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, कथारा क्षेत्र के सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार, उत्तरी छोटानागपुर मरकच कमेटी के चेयरमैन इसराफिल अंसारी, न्यू लाइफ केयर फाउंडेशन की सुनीता सिंह, शिक्षक एसएन सिंह, सतीश दयाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
