Bokaro News : आंदोलन को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क

Bokaro News : शनिवार को आहूत रेल टेका-डहर छेका आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है़

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 19, 2025 11:49 PM

तेनुघाट/ चंद्रपुरा/ महुआटांड़, कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार को आहूत रेल टेका-डहर छेका आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है़ जागेश्वर बिहार, गोमिया, जारंगडीह, बीटीपीएस, बेरमो व चंद्रपुरा सहित बेरमो अनुमंडल में आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों व रेलवे मार्ग सहित आसपास के क्षेत्रों में 19 सितंबर की शाम छह बजे से 20 सितंबर की मध्य रात्रि 12 बजे तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता धारा 163 लागू कर दिया गया है. रेलवे मार्ग या संबंधित क्षेत्र में यात्री को छोड़ कर पांच या पांच से अधिक लोगों को एकत्रित पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. चंद्रपुरा में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. शुक्रवार की शाम को कई वाहनों से पुलिस बल पहुंचे. चास एसडीएम प्रांजल ढ़ांडा व बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ ने अलग-अलग प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाना गंभीर अपराध है़ ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कानून-व्यवस्था बिगाड़ने या अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. लोग कानून का उल्लंघन न करें.

सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील

आंदोलन के मद्देनजर बीडीओ व थाना प्रभारी ने शुक्रवार को जगेश्वर बिहार थाना में आदिवासी कुड़मी समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बीडीओ महादेव कुमार महतो ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने व सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की. यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका भी ख्याल रखने की अपील की. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने कहा कि उपद्रव करते पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, महुआटांड़ थाना प्रभारी सहित समाज के आदित्य कुमार महतो, इंद्रनाथ महतो, गिरिधारी महतो, किशुन महतो, कामदेव महतो, गौतम महतो, आकाश कुमार सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है