Bokaro News : हाइवा एसोसिएशन के पंडालों को किया क्षतिग्रस्त

Bokaro News : सीटीपीएस ऐश पौंड में आंदोलित ठेका मजदूरों और दुगदा साइडिंग में लोडिंग अनलोडिंग कार्य में लगी विस्थापित कमेटी से जुड़े ग्रामीणों ने हाइवा एसोसिएशन द्वारा आंदोलन को लेकर बनाये गये दो पंडालों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 25, 2025 11:01 PM

चंद्रपुरा, सीटीपीएस ऐश पौंड में आंदोलित ठेका मजदूरों और दुगदा साइडिंग में लोडिंग अनलोडिंग कार्य में लगी विस्थापित कमेटी से जुड़े ग्रामीणों ने सोमवार को हाइवा एसोसिएशन द्वारा आंदोलन को लेकर बनाये गये दो पंडालों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कुर्सियां तोड़ दी. इस घटना के बाद तनाव की स्थिति बन गयी. सूचना मिलते ही चंद्रपुरा, दुगदा व ओपी क्षेत्र की पुलिस वहां पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए स्थिति को सामान्य किया. घटना को लेकर किसी पक्ष की ओर से थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.

मालूम हो कि एसोसिएशन के आंदोलन के कारण ऐश पौंड में 40 दिनों से काम रुका हुआ है. वहीं, ऐश पौंड के मजदूरों व विस्थापितों द्वारा डीवीसी बाइपास रूट को बाधित करने से बीकेबी के दुगदा साइडिंग भी इससे प्रभावित था. सोमवार को 11 बजे दुगदा साइडिंग से जुड़े लोग ऐश पौंड पहुंचे और ठेका मजदूरों द्वारा बाइपास रोड में लगाये गये बांस के बैरियर को हटा दिया. ठेका मजदूरों ने बताया कि हाइवा एसोसिएशन के कारण हम लोग का काम ऐश पौंड में बंद हो गया. इसके कारण इस रूट को बंद किया है. इसके बाद ठेका मजदूर और दुगदा साइडिंग के लोगों ने भंडारीदह मेन रोड व टीएसी बस्ती के पास बने हाइवा एसोसिएशन के पंडाल में तोड़फोड़ की. इसके पूर्व मजदूरों ने ऐश पौंड वजन घर के पास नारेबाजी की. इसमें मजदूरों के साथ परिजन व ग्रामीण भी थे.

खड़े छाई लदे हाइवा को आज चलाया जायेगा : संघ

बता दें कि सीटीपीएस के ऐश पौंड में काम करने वाले 42 ठेका मजदूर काम चालू करने की मांग तथा एसोसिएशन की वादा खिलाफी के खिलाफ 19 अगस्त से ऐश पौंड के पास चक्का जाम आंदोलन चला रहे हैं. ऐश पौंड मजदूर संघ के नेता अमित सिंह ने कहा कि मंगलवार को वजन घर के पास खड़े छाई लदे हाइवा को चलाया जायेगा.

आंदोलन जारी रहेगा : एसोसिएशन

इधर, एसोसिएशन के लोगों ने बताया कि पंडाल में लगे कपड़ों को फाड़ दिया तथा कुर्सियों को तोड़ दिया. पंडाल में लगे कांग्रेस व झामुमो के झंडों को भी उखाड़ दिया तथा वहां पर बन रहे भोजन को नुकसान पहुंचाया. एसोसिएशन व संपूर्ण विस्थापित के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो तथा उपाध्यक्ष मुन्ना विश्वकर्मा ने कहा कि इस घटना के पीछे साजिश है. एसोसिएशन नहीं झुकेगा. रेट को लेकर आंदोलन चंद्रपुरा और बोकारो थर्मल में जारी रहेगा. घटना की सूचना एसोसिएशन के संरक्षक बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह व राजू महतो को दी गयी है. दोपहर में क्षतिग्रस्त पंडाल में हाइवा एसोसिएशन ने बैठक कर आगे की रणनीति बनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है