Bokaro News : सांसद ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Bokaro News : कुड़मी समाज के आंदोलन को लेकर जगेश्वर बिहार स्टेशन में भी आंदोलनकारी सुबह से पहुंचने लगे थे.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 21, 2025 12:31 AM

महुआटांड़/ललपनिया, कुड़मी समाज के आंदोलन को लेकर जगेश्वर बिहार स्टेशन में भी आंदोलनकारी सुबह से पहुंचने लगे थे. देखते ही देखते बड़ी तादाद में आंदोलनकारी जमा हो गये और रेलवे ट्रैक में बैनर लगा कर बैठ गये. आंदोलन को समर्थन दे रही आजसू पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो भी पहुंचे. सांसद ने कहा कि दशकों से कुड़मी समाज के साथ अन्याय हो रहा है. कुड़मी समाज 1931 तक एसटी सूची में शामिल था. लेकिन बिना बताये और बिना कारण के सूची से हटा दिया गया. हर हाल में कुड़मी समाज को एसटी सूची में पुनः शामिल करना होगा. जब तक वार्ता का न्योता और सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है, आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ेगी तो उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे. डॉ महतो ने कहा कि कुड़मी आदिवासी थे, हैं और रहेंगे. कुड़मी समाज अपना अधिकार लेकर रहेगा. बाद में जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो भी पहुंचीं. उन्होंने कहा कि कुड़मी समाज अब छलावा बर्दाश्त नहीं करेगा. गोमिया प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष तेजलाल महतो, कुंदा मुखिया आदित्य कुमार महतो, पूर्व उपप्रमुख गिरिधारी महतो, चूरामन महतो आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर उप प्रमुख अनिल कुमार महतो, ब्रजेश कुमार महतो, शैलेश कुमार महतो, इंद्रनाथ महतो, मदन मोहन महतो, किशुन महतो, पंकज चौधरी, राजेश महतो, आकाश कुमार यश, गौतम देवा, तापेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे. आंदोलन के दौरान कलाकारों द्वारा झुमर और खोरठा गीत प्रस्तुत किये गये. ढोल और मांदर भी बजाये गये. आंदोलन के मद्देनजर यहां गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार सहित महुआटांड़ व जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी, ललपनिया, रहावन ओपी प्रभारी मुस्तैद थे. भारी संख्या में पुलिस बल और महिला पुलिस बल की मौजूदगी थी.

गोमिया व फुसरो स्टेशन में इंतजार करते रहे यात्री, नहीं आयीं ट्रेनें

ललपनिया. ट्रेनों का आवागमन नहीं होने से गोमिया रेलवे स्टेशन में यात्री परेशान रहे. स्टेशन में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए डीएसपी प्रशांत कुमार सुरक्षा बलों के साथ मुस्तैद थे. सुरक्षा मे जैप व रेल पुलिस भी थी. फुसरो. फुसरो स्टेशन में यात्री ट्रेनों का इंतजार करते रहे. लातेहार जाने वाले यात्रियों में सुरेश भुईया ने बताया कि वह लोग नावाडीह में काम कर के दुर्गा पूजा की छुट्टी को लेकर घर जा रहे थे. ट्रेन बंदी की जानकारी नहीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है