Bokaro News : कोलकर्मियों के मुद्दों को लेकर बैठक चार व पांच को
Bokaro News : कोलकर्मियों से संबंधित दो मुद्दों को लेकर कोल इंडिया मुख्यालय में बैठक चार व पांच सितंबर को होगी.
बेरमो, कोल इंडिया की धारा 9:3:0 (मृत कर्मियों के बदले आश्रितों के नियोजन) में एसओपी बनाने को लेकर गठित कमेटी की पहली बैठक चार सितंबर को दिल्ली स्थित कोल इंडिया कार्यालय में हाेगी. मजदूर संगठन एसओपी को सरल बनाने की मांग कर रहे हैं और कोल इंडिया मानकीकरण कमेटी की बैठक में मामले उठाया था. सात सदस्यीय कमेटी में प्रबंधन की ओर से एसइसीएल के डायरेक्टर (एचआर) बिरंची दास, इसीएल के डायरेक्टर (एचआर) गुंजन कुमार सिन्हा, सीआइएल के मैनेजर (एचआर) रितिका श्रीवास्तव के अलावा मजदूर संगठनों की ओर से बीएमएस के संजय कुमार चौधरी, एचएमएस के शिव कुमार यादव, एटक के लखनलाल महतो तथा सीटू के आरपी सिंह शामिल हैं. इधर, कोल इंडिया में सरप्लस व अनुपयोगी क्वार्टरों के उपयोग को लेकर गठित कमेटी की तीसरी बैठक पांच अगस्त को दिल्ली स्थित कोल इंडिया ऑफिस में होगी. कमेटी की दूसरी बैठक में कोल इंडिया की सभी कंपनियों से उनके यहां के सरप्लस क्वार्टरों का डाटा मांगा गया था, जिसे पुटअप कर दिया गया है. आठ सदस्यीय इस कमेटी में इसीएल के निदेशक वित्त, बीसीसीएल के निदेशक पर्सन, सीसीएल के निदेशक वित्त, सीआइएल के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर (एलएंडआर) के अलावा मजदूर संगठनों की और से बीएमएस के राजीव रंजन सिंह, एचएमएस के शिव कुमार यादव, एटक के शत्रुघ्न महतो तथा सीटू के रंजीत मुखर्जी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
