Bokaro News : कारो लोकल सेल का विवाद सलटा

Bokaro News : कारो परियोजना के लोकल सेल में तीन दिनों से चल रहा विवाद बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की मध्यस्थता के बाद समाप्त हु़आ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 7, 2025 11:44 PM

फुसरो, सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत कारो परियोजना के लोकल सेल में तीन दिनों से चल रहा विवाद रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की मध्यस्थता के बाद समाप्त हुआ. लोकल सेल में सुचारू रूप से कोयला नहीं मिलने के कारण शुक्रवार से सेल कमेटी ने कारो परियोजना का संप्रेषण बंद करवा दिया था. इस बीच प्रबंधन और कमेटी के बीच वार्ता भी हुई थी, पर असफल रही. सेल कमेटी ने विधायक को समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने प्रक्षेत्र के जीएम चितरंजन कुमार से फोन पर बात की. कमेटी के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि प्रक्षेत्र के जीएम ने लोकल सेल में सुचारू रूप से कोयला देने का आश्वासन दिया है. इसके बाद बंदी वापस लिया गया. कारो पीओ सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि परियोजना बंद रहने के कारण कंपनी को लगभग पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. मौके पर कमेटी के दीपक सिंह, राकेश कुमार सिंह, उदय सिंह, टीपू महतो, तुलसी महतो, पंकज सिंह, आकाश महतो, वीरेंद्र महतो, तिरू महतो, महावीर महतो, राहुल सिंह, पंकज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विशाल, मुन्ना सिंह, सोनू सिंह, डब्ल्यू सिंह, विक्की सिंह, सागर पांडेय, संजय तिवारी, कमलेश सिंह, विक्की महतो, बिनोद यादव, सत्येंद्र यादव, नितेश सिंह, अमोद सिंह, अरविंद सिंह आदि मौजूद थे.

रोड सेल में विस्थापितों को रोजगार देने की मांग

कथारा. कथारा स्थित कृष्ण चेतना क्लब परिसर में उत्तरी छोटानागपुर मरकच कमेटी के चेयरमैन इसराफिल अंसारी की अध्यक्षता में रविवार को झिरकी, बांध, बोडिया, कथारा बस्ती, बांध बस्ती, असनापानी व सरहचिया पंचायत के ग्रामीण प्रतिनिधियों की बैठक हुई. सीसीएल कथारा कोलियरी आरओएम रोड सेल में विस्थापितों को रोजगार देने की मांग की गयी. इसको लेकर बेरमो एसडीओ, एसडीपीओ, क्षेत्र के जीएम, पीओ, थाना प्रभारी को आवेदन देने और दो-तीन दिनों के अंदर एसडीओ से मिलने का निर्णय लिया गया. इसराफिल अंसारी, दशरथ महतो व प्रदीप यादव आदि ने कहा कि अन्य जगहों की तरह कथारा कोलियरी रोड सेल में भी आसपास के ग्रामीणों को रोजगार मिलना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीण कोलियरी का चक्का जाम करेंगे. बैठक में धनेश्वर यादव, मुरारी यादव, हाजी अब्दुल कुदुस, शराफत हुसैन, राम कुमार सिंह यादव, परमेश्वर महतो, मथुरा यादव, जाबीर आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है