Bokaro News : चंद्रपुरा की तस्वीर बदलने वाली है : वीएन शर्मा

Bokaro News : डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल चंद्रपुरा के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का दो दिवसीय महामिलन समारोह शुक्रवार से शुरू हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 6, 2025 12:00 AM

चंद्रपुरा, डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल चंद्रपुरा के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का दो दिवसीय महामिलन समारोह शुक्रवार से शुरू हुआ. उद्घाटन सीटीपीएस के एचओपी वीएन शर्मा, पूर्ववर्ती विद्यार्थी सह डीवीसी के कार्यपालक निदेशक अजय कुमार दत्ता, डीटीआइ के निदेशक बिनोद कुमार राय, डीवीसी कोनार के प्रोजेक्ट हेड राणा रंजीत सिंह व पूर्व शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया. एचओपी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का आयोजन आप सभी के लिए ऐतिहासिक और यादगार है. चंद्रपुरा की तस्वीर बदलने वाली है. चंद्रपुरा में डीवीसी का नया पावर प्लांट बनेगा, जिसकी क्षमता 1600 मेगावाट होगी. इस प्लांट के निर्माण में सभी का सहयोग चाहिए. श्री दत्ता ने कहा कि चंद्रपुरा के जीवन के लिए नया प्लांट का बनना जरूरी है. आयोजन समिति के विनोद आनंद ने स्वागत भाषण में कहा कि 30 वर्ष पहले के विद्यार्थियों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है. समारोह में दिवंगत शिक्षकों व विद्यार्थियों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि दी गयी.

पूर्व व वर्तमान शिक्षकों को किया सम्मानित

मौके पर पूर्व व वर्तमान शिक्षकों को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसमें पूर्व शिक्षक डाॅ दयानंद प्रसाद बटोही, काबेरी प्रसाद, वीएस उपाध्याय, जीआर भंडारी, चमेला देवी, किरण शरण, देवंती विश्वकर्मा, जीसी गिरि, जितेंद्र महतो, एसएन राय, मो रज्जाक, लक्ष्मी प्रसाद, वर्तमान प्राचार्य अमूल्य सिंह सरदार, शिक्षक मनोरमा सिंह, सीमा महतो, अर्चना, निशी प्रिया, सुप्रिया, अरबिंद प्रसाद, बी महतो, नेमधारी महतो, प्रदीप श्रीवास्तव, पंकज कुमार, अमित कुमार, विकास उरांव, ओपी पांडेय, जेपी नारायण आदि शामिल हैं.समारोह में 1967 से लेकर 1997 बैच तक के कंचन मंडल, हरेराम साव, संजीव श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह, राजीव रंजन श्रीवास्तव, साबिर हुसैन, राजेश गुप्ता, अनिल कुमार महतो, सत्यनारायण प्रसाद, मनोज कुमार, कुलवीर सिंह, बलवीर सिंह, राजेश लाल, साबिर हुसैन, मालती गुप्ता, सीमा सिंह, गौतम भारती, राजेश सिंह, शैलेंद्र कुमार, एच प्रसाद, रजनीश गुप्ता, संजय कुमार, राम प्रसाद महतो, ध्रुव कुमार, राजीव तिवारी, बलवंत सेालंकी सरिता, ममता, बलकिरीत, विनय कुमार गिरि, सुधीर कुमार, संजर, शुभंकर दास, पूनम सिंह, इंद सिंह, बिंदू सिंह सोलंकी, राम सुरेश, शैलेंद्र सिंह, पंकज कुमार, प्राण आदि भाग ले रहे हैं. पहले दिन कार्यक्रम का संचालन अख्तरी बानो, सर्वजीत सिंह व विनोद कुमार ने किया. समारोह में देश के विभिन्न राज्यों व शहरों से आये पूर्ववर्ती विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया. एक-दूसरे से मिलकर पुरानी यादों को साझा किया. पुराने मित्रों से मिल कर और विद्यालय व क्लास रूम को देख प्रसन्न दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है