Bokaro News : पंचायत सचिवालय निर्माण को लेकर डीसी से मिलीं मुखिया

Bokaro News : दिहाड़ी मजदूरों की भी समस्याएं रखीं

By MANOJ KUMAR | June 13, 2025 1:34 AM

Bokaro News : बेरमो दक्षिणी पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी गुरुवार को बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा से उनके कार्यालय में मिलीं. इस दौरान मुखिया ने सीसीएल की बोकारो कोलियरी डीडी माइंस विस्तार के क्रम में पंचायत के एक बड़े हिस्से की शिफ्टिंग की समस्या से उन्हें अवगत कराया तथा उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि बेरमो दक्षिणी पंचायत का पंचायत सचिवालय, दो सामुदायिक भवन एवं एक आंगनबाड़ी केंद्र माइंस विस्तार के क्रम में हटाया जाना है. इन भवनों को लेकर जो राशि निर्धारित की गयी थी, वह झारखंड सरकार की ट्रेजरी में जमा भी करा दी गयी है, जल्द ही इन भवनों को ध्वस्त किया जाएगा. कहा कि पंचायत में विकास को देखते हुए उक्त भवनों का निर्माण के साथ-साथ बहुउद्देशीय भवन का निर्माण डीएमएफटी फंड से किया जाए, ताकि पंचायत को गति मिले तथा ग्रामीणों को लाभ मिले. साथ ही शिफ्टिंग के दौरान चार नंबर क्षेत्र में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों को भी सीसीएल प्रबंधन सारी सुविधाओं के साथ उचित स्थान मुहैया कराये. उपायुक्त में सभी मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है