Bokaro News : सरकार ने मेरी बात मानी : जयराम
Bokaro News : राज्य में विस्थापन और पुनर्वास आयोग के गठन को लेकर हुए फैसले का डुमरी विधायक जयराम महतो ने स्वागत किया है.
फुसरो नगर, झारखंड कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में राज्य में विस्थापन और पुनर्वास आयोग के गठन को लेकर फैसले का डुमरी विधायक जयराम महतो ने स्वागत किया है. प्रेस बयान जारी कर कहा कि आखिरकार सरकार ने मेरी बात मानी है. आयोग के गठन को स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व मंत्री दीपक बिरवा समेत पूरे मंत्रिमंडल का आभार. झारखंडियों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. कहा कि राज्य में अब तक लगभग 2.5 लाख एकड़ जमीन उद्योग, खनन, डैम व जलाशय के लिए अधिग्रहित की गयी है. करीब 1.65 लाख परिवारों को अभी विस्थापन का दर्द सहना पड़ रहा है. कई विस्थापित आज भी नियोजन एवं मुआवजा के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जो काम पिछले 25 वर्षों में नहीं हुआ था, वह विधानसभा सत्र में मेरे बहस करने के बाद पांच दिन के अंदर हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
