Bokaro News : गोनियाटो में पांच सड़कों का शिलान्यास

Bokaro News : नावाडीह प्रखंड अंतर्गत गोनियाटो पंचायत में पांच सड़कों का शिलान्यास किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 14, 2025 12:09 AM

बेरमो. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत गोनियाटो पंचायत में पांच सड़कों का शिलान्यास डुमरी विधायक जयराम महतो ने शनिवार को किया. सभी सड़कें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नौ करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी. गोनियाटो मेलाटांड़ से झलकियों भाया परसाबेड़ा तक, गोनियाटो से परसाखेड़ा तक, गोनियाटो स्कूल से बांधेखुटा तक और तेलीटोला से गोवर्धन साव के घर तक सड़क सुदृढ़ीकरण व पीसीसी होगा. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद गोनियाटो मेलाटांड़ में सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर समय तत्पर हूं. किसी प्रकार की समस्या रहे, तो बेहिचक बताएं, शीघ्र समाधान किया जायेगा. मौके पर जेएलकेएम के जिला सचिव खगेंद्र महतो, नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो, संतोष कुमार महतो, विकास कुमार महतो, नारायण महतो, रमेश मुर्मू, लालचंद हेंब्रम, संजय कुमार महतो, सीताराम सोरेन, कमलेश महतो, दीपक साव, दिनेश कुमार महतो, राहुल महतो, दीपनारायण महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है