Bokaro News : अधिसूचना के 24 साल बाद हुआ था फुसरो नप का चुनाव
Bokaro News : 28 अगस्त 1984 को फुसरो नगर परिषद के गठन की अधिसूचना जारी की गयी थी. इसके 24 साल बाद वर्ष 2008 में इसका पहला चुनाव हुआ था.
आकाश कर्मकार, फुसरो, बिहार सरकार के समय 28 अगस्त 1984 को नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से फुसरो नगर परिषद (उस समय नगर पर्षद) की अधिसूचना जारी की गयी थी. लेकिन इसके 24 साल बाद वर्ष 2008 में इसका पहला चुनाव हुआ था. पहले चुनाव के समय फुसरो नगर पर्षद के रूप में जाना जाता था. वर्ष 2013 में दूसरी बार हुए चुनाव में फुसरो नगर परिषद किया गया. इसके बाद वर्ष 2018 में तीसरी बार चुनाव हुआ. इसका कार्यकाल 27 अप्रैल 2023 को समाप्त हो गया है. कार्यकाल के समाप्त होने के दो साल बाद भी चुनाव नहीं हुआ है. अब सीटों की अधिसूचना जारी होने से लोग कयास लगा रहे है कि चौथे टर्म का चुनाव कभी भी कराया जा सकता है. इसके कारण अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षद का चुनाव लड़ने वाले कई लोग क्षेत्र भ्रमण कर चुनाव की अपनी तैयारी में लगे हुए हैं.
11 निवर्तमान पार्षद नहीं लड़ पायेंगे अपने वार्ड से चुनाव
तीसरे टर्म के 11 निवर्तमान पार्षद इस बार अपने वार्ड से चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. क्योंकि ये सीटें आरक्षित हो गयी हैं. इसमें वार्ड संख्या एक से राजेश कुमार सिंह, वार्ड संख्या चार से गणेश लाल पातर, वार्ड संख्या 12 से आनंद राम, वार्ड संख्या 13 से श्रीकांत मिश्रा, वार्ड संख्या 17 से रामचंद्र महतो, वार्ड संख्या 21 से सुभद्रा कुमारी, वार्ड संख्या 22 से भरत कुमार वर्मा, वार्ड संख्या 24 से दिनेश कुमार रवि, वार्ड संख्या 25 से अनिता कुमारी, वार्ड संख्या 27 से प्रभात कुमार सिंह शामिल हैं.
अध्यक्ष पद एक बार एससी व दो बार रहा जेनरल
फुसरो नप अध्यक्ष पद का पद एक बार एससी और दो बार जेनरल रहा है. पहली बार चुनाव में वर्ष 2008 में जेनरल, दूसरी बार 2013 में एससी, तीसरी बार दलीय आधार पर 2018 में हुए चुनाव में यह सीट जेनरल रहा.किस वार्ड में है कितने मतदाता
वार्ड संख्या कुल मतदाता बूथ01 2130 0202 2316 0203 2425 0204 2227 0205 2788 02
06 2619 0307 3194 0308 1853 0209 1724 02
10 2655 0211 3222 0312 3100 0313 3036 03
14 3208 0315 2474 0216 3334 0317 1546 02
18 1444 0219 2327 0220 2288 0221 2044 02
22 2541 0223 1344 0224 3218 0325 1625 02
26 2648 0327 1113 0228 2066 02
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
