Bokaro News : कोलकर्मियों को एक लाख रुपया ज्यादा बोनस की उम्मीद
Bokaro News : कोलकर्मियों के बीच सालाना बोनस (एसग्रेसिया) को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है.
राकेश वर्मा, बेरमो, जैसे-जैसे दुर्गा पूजा का त्यौहार नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कोलकर्मियों के बीच सालाना बोनस (एसग्रेसिया) को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है. पिछले साल कोलकर्मियों को 93,750 रुपये सालाना बोनस मिला था. इस बार हर हाल में यह राशि एक लाख से ज्यादा पार करेगी, ऐसा कोल कर्मियों का कहना है. मजदूर संगठन से जुड़े एक नेता की मानें को इस बार कोल कर्मियों को 1.05 लाख 05 हजार तक बोनस की राशि मिल सकती है. बोनस को लेकर जेबीसीसीआइ मानकीकरण समिति की बैठक 22 सितंबर को दिल्ली में होनी है. 22 सितंबर को ही बोनस पर फैसला हो जाने की पूरी उम्मीद जतायी जा रही है. अगर कोल कर्मियों को बोनस की राशि एक लाख रुपये मिलती है तो कोल इंडिया के करीब 2.18 लाख कोल कर्मियों के बीच लगभग 16 सौ करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा. वहीं अगर 1 लाख 05 हजार रुपये बोनस की राशि तय होती है तो कोल इंडिया को लगभग 17-18 सौ करोड़ रुपये भुगतान करना होगा. अगर बेरमो कोयला क्षेत्र की बात करें तो यहां के तीन एरिया क्रमश: ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया के करीब 10 हजार कोल कर्मियों के बीच 1 लाख मिला तो 100 करोड का भुगतान किया जायेगा. इतनी बडी राशि आने के बाद बेरमो के विभिन्न बाजारों में पूजा को लेकर रौनक बढगी क्योंकि हर साल बेरमो का बाजार व व्यवसायी वर्ग को सोलाना बोनस का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी बोनस की राशि से दुर्गा पूजा से लेकर दिपावली व छठ तक बाजारों की रौनक रहती है.
कोल इंडिया के मुनाफे का ग्राफ (राशि करोड़ रुपये में)
2018-19 17,463
2019-20 16,7002020-21 12,500
2021-22 17,3002022-23 28,125
2023-24 31.7232024-25 35.302
किस कंपनी में कितने कर्मी (1 अप्रैल 2025 तक)
सीसीएल 33091
बीसीसीएल 32118इसीएल 46996
डब्ल्यूसीएल 32261एमसीएल 21060
एनसीएल 13307एसइसीएल 37523
कोल इंडिया 644सीएमपीडीआइएल 2705
एनइसी 537अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच रिटायर कर्मियों को भी मिलेगा बोनस
कोलकर्मियों का 2024-25 का सालाना अगर 22 सितंबर को तय हो जाता है तो कोल इंडिया के ऐसे कर्मी जो अप्रैल 2024 से लेकर मार्च 2025 के अंदर सेवानिवृत हुए है उन सभी को प्रो राटा के हिसाब से बोनस का भुगतान किया जायेगा. जबकि मार्च 2025 के बाद रिटायर हुए कर्मियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के सालाना बोनस में समायोजित कर प्रो राटा के हिसाब के बोनस का लाभ दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
