Bokaro News : सर्पदंश से पूर्व नक्सली की पत्नी की मौत

Bokaro News : नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पोखरिया पंचायत निवासी पूर्व नक्सली चैतू मांझी की पत्नी पनवा देवी की मौत सर्प दंश से हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 7, 2025 11:32 PM

बेरमो, नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पोखरिया पंचायत के बंशी टोला इटवाबेड़ा निवासी पूर्व नक्सली चैतू मांझी की पत्नी पनवा देवी (68 वर्ष) की मौत सर्प दंश से हो गयी. श्री मांझी ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे सो रही पत्नी को गर्दन के पास सांप ने डंसा था. लाइट जलाया तो खटिया पर चीती सांप था.

वाहन के लिए नहीं है रास्ता, इसलिए नहीं ले जाया जा सका अस्पताल

बंशी से इटवाबेड़ा जाने के लिए चारपहिया वाहन का रास्ता नहीं रहने के कारण रात में कोई गाड़ी वाला जाने को तैयार नहीं हुआ. इसके कारण उसे समय पर अस्पताल नहीं ले जा सके और उसकी मौत हो गयी. शनिवार की सुबह ग्रामीण खटिया से शव को तीन किमी दूर बंशी पहुंचाया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. इससे पूर्व नावाडीह बीडीओ प्रशांत हेंब्रम ने फोन कर परिजनों से बात की और आर्थिक सहयोग किया. पेक मुखिया सुखमती देवी, शनिचर तुरी, झामुमो नेता दिनेश मरांडी, सहायक अध्यापक राजेश कुमार महतो, मुकुंद साव आदि भी आवास पहुंच कर दुख प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है