Bokaro News : समाजसेवी मनसा केवट की 23वीं पुण्यतिथि मनी

Bokaro News : पेटरवार प्रखंड के चलकरी गांव में समाजसेवी मनसा केवट की पुण्यतिथि मनायी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 10, 2025 11:53 PM

पेटरवार प्रखंड के चलकरी गांव में समाजसेवी मनसा केवट की 23वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पूर्व मुखिया पंचानन मंडल व संचालन भरत कुमार मंडल ने किया. लोगों ने स्व केवट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. विस्थापित नेता काशीनाथ केवट ने कहा कि पिता से उन्हें शोषण व अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा मिली. चांदो के मुखिया राजेंद्र प्रसाद नायक, सदर मुनिरुद्दीन अंसारी, चांदो के पूर्व पंसस कुलदीप सिंह, जनक भगत, अशोक मंडल, मो वाजिद बैजनाथ महतो व मुन्ना गिरि ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. भरत कुमार मंडल, तापस सेन गुप्ता, जवाहर दा, एलके नारंग, प्रतीमा देवी, अजय कुमार मेहरा, राजू, असलम, कुलदीप सिंह, रामलाल सिंह तथा नकुल केवट सहित अन्य कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है