Bokaro News : नया बस्ती में बदला जायेगा क्षतिग्रस्त पाइप लाइन

Bokaro News : बीटीपीएस के सीएसआर विभाग के वरीय प्रबंधक मनीष कुमार चौधरी ने मंगलवार को पुनर्वासित गांव नया बस्ती का दौरा किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 9, 2025 10:57 PM

बोकारो थर्मल, बीटीपीएस के सीएसआर विभाग के वरीय प्रबंधक मनीष कुमार चौधरी ने मंगलवार को पुनर्वासित गांव नया बस्ती का दौरा किया. उनके साथ सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, सीएसआर विभाग के भैरव महतो भी थे. वरीय प्रबंधक ने डीवीसी द्वारा पेयजलापूर्ति को लेकर पूर्व में कराये गये डीप बोरिंग पाइप लाइन, पानी टंकी व सिस्टम की जांच की. पाया गया कि टंकी में पानी जा रहा है. लेकिन कई जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. वरीय प्रबंधन ने सांसद प्रतिनिधि सहित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पाइप लाइन को जल्द ही बदल कर समस्या दूर की जायेगी.

बाद में वरीय प्रबंधक ने गांव स्थित उमवि में डीवीसी द्वारा बनाये गये दो कमरों का भी निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने दोनों जर्जर कमरों की मरम्मत कराने की मांग की. वरीय प्रबंधक ने जांच के क्रम में पाया कि कमरे के अभाव में एक ही कमरे में तीन वर्ग के विद्यार्थियों की पढ़ाई करायी जा रही है. वरीय प्रबंधक ने विद्यार्थियों के लिए कैरम बोर्ड और फुटबॉल दिया. मौके पर स्कूल के एचएम अफजल हुसैन, उप मुखिया जीवाधन महतो, विकास कुमार यादव, दिलीप यादव आदि मौजूद थे.

आज डीवीसी कॉलोनी में नहीं होगी पेयजल की आपूर्ति

बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी कॉलोनी में बुधवार को पूरे दिन पेयजलापूर्ति बंद रहेगी. डीवीसी प्रबंधन की ओर से इस आशय की सूचना जारी की गयी है. इसमें बताया गया है कि बुधवार को पावर प्लांट स्थित फिल्टर्ड वाटर सम्प की सफाई की जायेगी. कार्य पूरा होने के बाद तथा कॉलोनी स्थित सभी टैंकों में पानी से भरने के बाद ही नियमित रूप से जलापूर्ति शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है