Bokaro News : काेयला चोरों की सुरंग को किया बंद

Bokaro News : सीसीएल खासमहल कोनार परियोजना कार्यालय और फेस टू के बीच जंगल में अवैध कोयला खनन के लिए बनायी गयी सुरंग को जेसीबी से बंद कराया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 10, 2025 11:08 PM

गांधीनगर, सीआइएसएफ करगली यूनिट, गांधीनगर थाना की पुलिस और सीसीएल सुरक्षा बल ने बुधवार को सीसीएल खासमहल कोनार परियोजना कार्यालय और फेस टू के बीच जंगल में अवैध कोयला खनन के लिए बनायी गयी सुरंग को जेसीबी से बंद कराया. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. मालूम हो कि सुरंग बना कर कोयला चोरों द्वारा अवैध रूप से कोयला खनन किया जाता है और इस कोयला को अवैध डिपो में बेचा जाता है. कई बार अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से लोगों की जान जाती है. कार्रवाई के दौरान सीआइएसएफ के गारा अभिलाष, उप कमांडेंट, केवीए श्रीधर, गांधीनगर थाना के एसआइ विल्फ्रेड लकड़ा, सीसीएल के सुरक्षा गार्ड, पुलिस इंचार्ज डीके सिंह, सीआइएसएफ के निरीक्षक एके सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिबारी, प्रधान आरक्षक वंश कुमार सोनकर आदि मौजूद थे.

ट्रांसफॉर्मर चोरी करने का प्रयास

ललपनिया. गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल के स्वांग मैगजीन स्टोर से मंगलवार की रात को चोरों ने ट्रांसफॉर्मर चोरी करने का प्रयास किया. चोर चहारदीवारी में सेंध मार कर घुस गये थे और ट्रांसफॉर्मर का केबल काटने लगे. इसी बीच सुरक्षा कर्मी के पहुंचने पर चोर भाग गये. मालूम हो किया यहां तीन कोलियरियों का मैगजीन हाउस है और दो महीने में दो-तीन बार चोरी का प्रयास किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है