Bokaro News : ढहायी गयी 31 साल पुराने पावर प्लांट की चिमनी

बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 630 मेगावाट वाले बी पावर प्लांट के डिस्मेल्टिंग का कार्य अंतिम चरण में है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 12, 2025 10:38 PM

बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 630 मेगावाट वाले बी पावर प्लांट के डिस्मेल्टिंग का कार्य अंतिम चरण में है. शुक्रवार को एक्सपर्ट की मौजूदगी में 180 मीटर ऊंची दो नंबर चिमनी को ढहाया गया. बड़ी ड्रिल मशीन से नीचे से चिमनी को कटिंग का कार्य शुरू किया गया और उपरी हिस्से में केमिकल का लेप लगाया गया था. दिन लगभग दस बजे कटिंग के ही क्रम में चिमनी का उपरी आधा हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा. मशीन ऑपरेटर सहित अन्य कर्मी जान बचा कर भागे. चिमनी गिरने की घटना को देखने के लिए काफी संख्या में लोग व कर्मी पावर प्लांट के इनसाइड एवं आउटसाइट में खडे़ थे. कई लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. दोपहर बाद बाकी के चिमनी के बाकी बचे हिस्से को गिराने का काम शुरू हुआ और शाम पांच बजे दो नंबर चिमनी को पूरा ढहा दिया गया.

एक और तीन नंबर चिमनी को भी आगे ढहाया जायेगा

एक और तीन नंबर चिमनी को भी आगे ढहाया जायेगा. मालूम हो कि मार्च 1986 में इस पावर प्लांट की एक नंबर यूनिट, नवंबर 1990 में दो नंबर यूनिट तथा अगस्त 1993 में तीन नंबर यूनिट को सिंक्रोनाइज किया गया था. 31 वर्षो तक सफलतापूर्वक बिजली उत्पादन के बाद एक और दो नंबर यूनिट को 30 जुलाई 2017 को तथा तीन नंबर यूनिट को एक अप्रैल 2021 को रिटायर घोषित करते हुए बंद कर दिया गया था. प्लांट के बंद होने के दो वर्ष से भी ज्यादा समय के बाद इसे स्क्रैप घोषित कर कटिंग करने को लेकर निविदा निकाली गयी. जून–जुलाई 2023 में लगभग 300 करोड़ रुपये का यह कार्य हैदराबाद की कंपनी राधा स्मेलटर्स को आवंटित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है