Bokaro News : बच्चों को खिलायी गयी कृमि की दवा

Bokaro News : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बेरमो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 16, 2025 10:11 PM

गांधीनगर. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बेरमो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उद्घाटन बीडीओ मुकेश कुमार ने किया और खुद भी कृमि की दवा खायी. कई बच्चों को भी दवा खिलायी गयी. बीडीओ ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से पांच वर्ष और विद्यालयों में छह से 19 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं के बीच दवा का वितरण किया जायेगा. मौके पर डॉ मनीष कुमार, भावेश मिश्रा, रितेश कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

प्रखंड कार्यालय में लगा जनता दरबार

इधर, बेरमो प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. कई ग्रामीणों ने अपनी शिकायत बीडीओ के समक्ष रखी. बीडीओ ने संबंधित पदाधिकारी को इस पर त्वरित कार्रवाई करने निर्देश दिया गया कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. मौके पर मिथिलेश कुमार पांडे, सुभाष महतो, उत्तम कुमार दास, प्रदीप कुमार यादव, उपेंद्र कुमारी, सुनीता कुमारी, सावित्री कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है