Bokaro News : पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का रीयूनियन समारोह संपन्न
Bokaro News : डीवीसी हाई स्कूल, बोकारो थर्मल के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का दो दिवसीय रीयूनियन समारोह सोमवार को संपन्न हुआ.
बोकारो थर्मल, डीवीसी हाई स्कूल, बोकारो थर्मल के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का दो दिवसीय रीयूनियन समारोह सोमवार को संपन्न हुआ. 51 साल के बाद मिले और स्कूली दिनों की यादों को ताजा कर सोमवार को विदा हुए. सभी ने अगले वर्ष फिर से मिलने का वादा भी किया. विदा होते समय भले ही आंखें गमगीन थीं, परंतु चेहरों पर खुशी भी थी. रविवार की रात को पार्टी का आयोजन हुआ. डॉ ब्रज किशोर सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी के भागम-भाग में अपने लिए वक्त निकाल पाना मुश्किल है, ऐसे में इस प्रकार का कार्यक्रम एक नया उत्साह देता है. बोकारो थर्मल की मिट्टी की खासियत है कि इतने साल बाद सभी को खींचकर यहां ले आयी. आयोजकों में शामिल जानकी महतो, केसो प्रसाद सिंह, ब्रज किशोर सिन्हा, मृत्युंजय प्रसाद, मानस घोषाल सभी ने भरोसा दिलाया कि मिलने का सिलसिला अब थमेगा नहीं. समारोह में 1981 बैच के विद्यार्थी जोगेंद्र गिरि को भी सभी ने शॉल देकर सम्मानित किया. समारोह में पूर्ववर्ती विद्यार्थी शैलेंद्र सिंह, सलील घोष, वीणा घोष, आशा वर्मा, मंजू सिंह, अशोक कुमार, मानस घोषाल, मंजूला घोषाल, कौशल किशोर प्रसाद, अनिता प्रसाद, डॉ सुदे कुमार सिंह, सुषमा सिंह, रंजीता कौर, उषा मिश्रा, मोहन लाल प्रसाद, अशोक प्रसाद, शोभा कुमार, स्वपन राय, सुबेश चौधरी, सुशमा प्रसाद आदि शामिल हुए.
पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का महामिलन समारोह बना चर्चा का विषय
चंद्रपुरा. डीवीसी उच्च विद्यालय चंद्रपुरा के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का महामिलन समारोह चंद्रपुरा शहर के लिए चर्चा का विषय बना रहा. दो दिन पूर्व संपन्न हुए इस समारोह में देश के कोने-कोने से पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए और आयोजन का भरपूर आनंद लिया. आयोजन कमेटी के मुख्य संयोजक फिल्मी कलाकार विनोद आनंद ने कहा कि शानदार कार्यक्रम रहा. पतरातू से आयीं 1987 बैच की मालती गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन ने वर्षों पूर्व बिछड़े मित्रों व सहेलियों को मिलाया. यह जीवन का यादगार पल रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
