Bokaro News : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
Bokaro News : भंडारीदह रेलवे स्टेशन से कुछ दूर तुरियो के पास रेल लाइन पर मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिला.
फुसरो नगर/भंडारीदह, गोमो-बरकाकाना रेल मार्ग पर भंडारीदह रेलवे स्टेशन से कुछ दूर तुरियो के पास रेल लाइन पर मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिला. शाम को मृतक की पहचान बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोरी बस्ती सोतारडीह निवासी रामप्रसाद रविदास के 17 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार के रूप में हुई. वह सुबह अपनी मां के साथ पैसेंजर ट्रेन से गोमो जा रहा था. गोमो के ठाकुरचक में उसका ननिहाल है. ऋतिक की मां गोमो स्टेशन पहुंची तो पुत्र को नहीं देख खोजबीन करने लगी. बताया गया कि ऋतिक मानसिक रूप से कमजोर था. उसके पिता व बड़ा भाई जमशेदपुर में मजदूरी करते हैं.
दो टुकड़ों में कटा था शव
इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह रेल लाइन तरफ टहलने गये कुछ लोगों ने दो टुकड़ों में कटा शव देखा. धीरे-धीरे काफी संख्या में लोग वहां जुट गये. सूचना पर चंद्रपुरा थाना की पुलिस और आरपीएफ पहुंचा. घटनास्थल के पास से एक यात्री टिकट, बिना सीम कार्ड लगा एक मोबाइल फोन और एक बैग भी मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
