Bokaro News : झारखंड सशस्त्र पुलिस की 63वीं वाहिनी का इतिहास गौरवशाली रहा है : समादेष्टा
Bokaro News : जैप चार 63वीं वाहिनी स्थापना दिवस समारोह का आयोजन
Bokaro News : बोकारो. सेक्टर-12 स्थित झारखंड सशस्त्र पुलिस 4 (जैप चार) बोकारो के मैदान में रविवार को 63वीं वाहिनी का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. शुरुआत मुख्य अतिथि जैप चार समादेष्टा शंभु कुमार सिंह ने वाहिनी के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की. परेड की सलामी ली. परेड का निरीक्षण किया. कहा : झारखंड सशस्त्र पुलिस चतुर्थ वाहिनी बोकारो की स्थापना बिहार सरकार ने 23 नवंबर 1962 में की थी. स्थापना के समय मुख्यालय पटना (बिहार) में था. दो वर्ष तक बिहार के जमालपुर, चार साल तक बिहार के आरा में रहा. वर्ष 1970 में वाहिनी का मुख्यालय बोकारो स्टील सिटी (झारखंड) में स्थापित किया गया. उस वक्त से वाहिनी बोकारो जिला में कार्यरत है. वाहिनी का इतिहास गौरवशाली रहा है. इस वाहिनी के पुलिसकर्मियों ने हर वक्त खुद को बेहतरीन साबित किया है. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक पतरस बरवा, पुलिस उपाधीक्षक मो साजिद जफर, पुलिस एसोसिएशन, पुलिस मेन्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, जैप 4 बोकारो व राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
