Bokaro News : शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
Bokaro News : सीसीएल बीएंडके महिला समिति की ओर से कई शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया.
फुसरो, सीसीएल बीएंडके महिला समिति की ओर से शनिवार को करगली ऑफिसर्स क्लब में कार्यक्रम आयाेजित कर शिक्षक अजय कुंवर, दीपक कुमार, अजय डे व पिंकी गोस्वामी को शॉल ओढ़ा कर व उपहार देकर सम्मानित किया गया. बीएंडके महाप्रबंधक चितरंजन कुमार ने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है. शिक्षक मार्गदर्शक, संरक्षक और प्रेरणा स्रोत होते हैं. श्वेता कुमारी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के भविष्य को आकार देने वाले कुशल कारीगर होते हैं. मौके पर श्वेता कुमारी, सरिता गैवाल, हेमा, रेणु, रेमी कुमारी, कांता, लीला, सरिता सिंह, रिंकू, सुजाता, सौम्या आदि थीं.
बोकारो थर्मल में लायंस क्लब ने किया कार्यक्रम
बोकारो थर्मल. लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा की ओर से केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम डे व पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया की शिक्षिका प्रियंका सिन्हा को शॉल, प्रशस्ति पत्र व बुके देकर सम्मानित किया गया. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार की रात को आयोजित समारोह में इसके पूर्व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. मुख्य अतिथि डीवीसी के जीएम राजेश विश्वास, क्लब के अध्यक्ष बिनोद भाटिया व सुनील यादव थे. श्री भाटिया ने कहा कि क्लब की प्रत्येक वर्ष उल्लेखनीय योगदान देने वाले दो शिक्षकों को सम्मानित किया जाता रहा है. मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक कभी अवकाश ग्रहण नहीं करते हैं. अपनी सेवा से समाज को नित्य नयी गति देते हैं. समारोह का संचालन क्लब के एनपी सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन सुनील यादव ने किया. समारोह में संत पॉल माॅडर्न स्कूल, आइएसएल, केंद्रीय विद्यालय, डिग्री कॉलेज, डीवीसी जमा दो विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों प्रो जीपी सिंह, मनीष आनंद द्विवेदी, नाइजेल फिलीप, एसके झा, कैरोलीन मिश्रा, शाहीन परवीन, अरविंद सिंह, राकेश पाठक आदि को भी सम्मानित किया गया. मौके पर क्लब के जोगेंद्र गिरि, जितेंद्र सिंह, पीपी श्रीवास्तव, धरम सिंह, रत्नेश शर्मा, खिरोधर महतो, इंदरजीत सिंह, आशा कुमारी आदि थे.
डीवीसी मवि में शिक्षक दिवस मनाया गयाबोकारो थर्मल. डीवीसी मवि, बोकारो थर्मल में शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. एचएम रंजन कुमार मिश्रा व शिक्षकों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर संतोष कुमार तिवारी, आरके सिन्हा, बी शिवाजी, एसएम गुप्ता, सुनील प्रसाद, छोटे लाल, एसके सिंह, मेहिलाल प्रजापति, नीलम कुमारी, आरती रानी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
